Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

रामलीला मंचन नहीं बल्कि धर्म, सत्य और कर्तव्य का जीवंत उदाहरण: रुचि तिवारी

 

sv news

प्रदेश सचिव शिवसेना रुचि तिवारी ने बरसैता में बाल रामलीला का किया उद्घाटन

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। तहसील क्षेत्र के मेजा ब्लाक स्थित बरसैता गाँव के (पाल बस्ती)में बाल रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का शुभारंभ मंगलवार से किया गया । रामलीला का शुभारंभ प्रदेश सचिव शिवसेना रुचि अभिषेक तिवारी ने फीता काट कर कराया । इस दौरान रुचि तिवारी का रामलीला कमेटी के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया । 

sv news

रुचि अभिषेक तिवारी ने बाल रामलीला का उद्घाटन करते हुए कहा कि रामलीला सिर्फ़ एक मंचन मात्र नहीं; बल्कि धर्म, सत्य और कर्तव्य का जीवंत उदाहरण है। प्रभु श्रीराम के जीवन से हमें सच्चाई, अनुशासन और समर्पण की सीख मिलती है।

उन्होंने कहा कि रामलीला की परंपरा हमें न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ती है,बल्कि हमें हमारी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी एहसास कराती है,रामलीला के माध्यम से हम सभी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों का स्मरण करते हैं ।

उद्घाटन के अवसर पर राधे निषाद प्रधान, राकेश तिवारी  (BDC), संगम लाल पाल अध्यक्ष (कमेटी रामलीला),सोनू सेठ जिलाप्रमुख शिवसेना,राधेश्याम पाल, विकास तिवारी विक्की, गिरीश द्विवेदी, ब्रजेंद्र पांडेय, मनोज आदिवासी, नंदलाल निषाद अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे । रामलीला के संयोजक ने सुब्बालाल पाल ने रुचि तिवारी सहित सभी मौके पर मोजूद लोगों का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad