मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बरसात और तेज हवा के चलते एक किसान का मकान धराशायी हो गया। जिस समय मकान धराशायी हुआ, उस समय किसान परिवार सहित घर पास अपने खेत में थे। मकान के मलवे में मवेशी भी दबकर घायल हो गये। क्षेत्र के धरांवनारा गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र गोकुल सिंह दो कमरों का मकान बनाकर एक कमरे में अपने परिवार व दूसरे कमरे में गाय, भैंस व अनाज, चारा रखते थे। शुक्रवार सायं बरसात के दौरान वे परिवार सहित आपने खेत में थे, उसी समय दोनों कमरे अचानक धराशायी हो गये। मकान गिरने से घर गृहस्थी का सामान व अनाज नष्ट हुआ तथा मलबे में दबने से भैंस व गाय भी घायल हो गये। गनीमत रही कि जिस समय मकान गिरा, उस समय वे सपरिवार घर से बाहर खेत में थे। अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी।