मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। हो रही अनवरत बरसात से नष्ट हो रही खेती, किसानी और धराशायी हो रहे तमाम घरों की जानकारी होने पर क्षेत्रीय सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर किसानों से मुलाकात कर उनकी परेशानी सुनी। शुक्रवार सायं क्षेत्रीय सांसद इलाहाबाद उज्ज्वल रमण सिंह ने हाटा, दोहथा, दसवार, गिरधरपुर, मांडा खास आदि तमाम गांवों का भ्रमण कर उन तमाम किसानों से मुलाकात की, जिनके खेत बरसात से डूबकर व मकान बरसात के चलते धराशायी हो गये हैं। इस दौरान तमाम लोगों ने सांसद को क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जानकारी दी। मांडा खास के पूर्व ग्राम प्रधान मूल चंद्र प्रजापति ने पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह के कोटे से मांडा खास चौराहे पर लगे हाईमास्ट के साल भर से खराब होने की जानकारी दी। दोहथा में राजन सोनी जिला सचिव सपा लोहिया वाहिनी यमुनापार ने पूरे मांडा, हाटा क्षेत्र की बदतर बिजली व्यवस्था की सांसद को जानकारी देते हुए कहा कि आठ घंटे भी सकुशल बिजली नहीं मिल पा रही है। सपा कार्यकर्ता सत्यम् यादव ने भी मांडा क्षेत्र की बदतर विद्युत व्यवस्था पर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया।