प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार के करछना से भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद को फोन पर जान से मारने की धमकी, पुराना मुकदमा वापस लेने और 50 लाख रुपये मांगने के आरोप में सिविल लाइंस पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विधायक शहर के सिविल लाइंस में पीडी टंडन मार्ग पर रहते हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 जुलाई को शाम 5:42 बजे और 5:43 बजे दो बार मिस्ड कॉल आई। थोड़ी देर बाद जब उन्होंने फोन किया तो सामने वाले ने धमकी देते हुए राजकुमार चावला पर सिविल लाइंस थाने में दर्ज मुकदमा वापस लेने की बात कही। ऐसा न करने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। साथ ही यह भी कहा कि पिछला पैसा जो तुमने दिया है, उसको भूल जाओ। साथ ही 50 लाख रुपये मांगे। बार-बार धमकी दिए जाने पर उन्होंने फोन काट दिया। थाना प्रभारी सिविल लाइंस रामाश्रय यादव ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर नंबर किसके नाम है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। विधायक ने इसी साल 21 मार्च को राजकुमार चावला निवासी नई दिल्ली व राजेश सिंह निवासी नैनी पर धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया था। सिविल लाइंस थाने में दर्ज इस मामले में उनका आरोप है कि जमीन के नाम पर 65 लाख की ठगी की गई। रकम मांगने पर अब धमकी दी जा रही है।