मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के हनुमानगढ़ चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के अध्यक्ष का जन्मदिन धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। इस दौरान उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के खुशहाल जीवन व लंबी उम्र के लिए ईश्वर से कामना की।
बता दें कि मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के हनुमानगढ़ चौराहे पर सपा नेता दुर्गेश यादव (बच्चन) व सपा नेता रंग बहादुर यादव के नेतृत्व में पीडीए के जननायक, पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी ने उनके खुशहाल जीवन व लंबी उम्र के लिए कामना की गई।
कार्यकर्ता शिवकैलाश यादव ने "देत हई अखिलेश के ढेर-ढेर जन्मदिन के बधाई हो" व "सबसे नीमन नेता हवे हमार अखिलेश भैया" व स्वागत करें पीडीए के नेता अखिलेश का" जैसे गाना गाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर रामबाबू सिंह यादव, मुन्ना यादव पूर्व प्रधान, सपा नेता कुंवर सिंह यादव, पप्पू यादव, अरुण यादव, गिरधर पाल, आबिद अली, दयाराम यादव, कैलाश यादव, रक्षा यादव, दशरथ प्रजापति, ऊदल पटेल, विजय पटेल प्रधान, शिवजी, रामनरेश, नसीम अहमद, आशिक अली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।