प्रयागराज (राजेश सिंह)। आज सावन का तीसरा सोमवार है। प्रयागराज के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में प्रशासन ने हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की। अन्य मंदिरों में सुबह से शिव भक्तों की कतार लगी है। कांवड़ उठाए 'बम बम भोले, 'जय शिव' का नारा लगा कर आगे बढ़ रहा है।
शिव भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े। इसके लिए सुबह से पुलिस, आरपीएफ और पीएसी के जवान तैनात हैं।
ड्रोन से निगरानी, हर कोने पर नजरकांवड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों को जिन रास्तों से होकर जाना है। वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। ड्रोन व ट्रिपल आई सी कैमरे से निगरानी कराई जा रही है। डीएम व पुलिस कमिश्नर सुबह से ही कंट्रोल रूम में बैठ कर शिव प्रबंध की कमान संभाले हुए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रशासन ने 5 क्विक रिस्पॉन्स टीमें बनाई हैं। जो किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया दे सकेंगी। इन टीमों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। ये 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगी।
प्रयागराज के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में आज सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। प्रशासन द्वारा यहां पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। पुष्पवर्षा के दौरान श्रद्धालु काफी खुश और जयकारे लगाते दिखे।