मेजा, प्रयागराज(विमल पाण्डेय)। आरबीएस महाविद्यालय, मेजा खास, प्रयागराज के प्रबंधक प्रो. चंद्रकांत शुक्ला का निधन 28 जून को हो गया था। उनके निधन पर महाविद्यालय परिवार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ. राजेश मिश्रा के नेतृत्व में वटवृक्ष का पौधारोपण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।
प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रो. चंद्रकांत शुक्ला ने ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी एवं प्रबंधन शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ऐसी शिक्षा को उन लोगों तक पहुँचाया जो या तो कार्यरत थे अथवा आर्थिक रूप से कमजोर थे और औपचारिक शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ थे। उनके प्रयासों से हजारों विद्यार्थियों ने तकनीकी दक्षता प्राप्त कर देश-विदेश की संस्थाओं में रोजगार प्राप्त किया और जीवन में सफलता पाई।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रयागराज जनपद के मेजा क्षेत्र में स्थापित आरबीएस महाविद्यालय, आरबीएस लॉ कॉलेज एवं आरबीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की नींव उन्हीं के मार्गदर्शन में रखी गई। वे स्वयं नैनी स्थित शुआट्स विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहे तथा उच्च शिक्षा से निरंतर जुड़े रहे। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में तकनीकी, प्रबंधन एवं उच्च शिक्षा को सुलभ और सहज बनाने के लिए निरंतर कार्य किया।
प्राचार्य ने यह भी कहा कि महाविद्यालय उनके आदर्शों एवं सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराता रहेगा। यही हमारे दिवंगत प्रबंधक प्रो. शुक्ला को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में बीएड विभागाध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी, शैलेन्द्र जायसवाल, माला जायसवाल, वीरेंद्र तिवारी, आशीष दुबे, राहुल मिश्र, महेन्द्र चौरसिया, मनोज गुप्ता, शरद मौर्य, घनश्याम यादव, चंद्रमा प्रसाद त्रिपाठी, दिनेश प्रसाद मिश्र, बृजेश शुक्ला, अनिल पाल, रवि केसरी, अभिषेक सिंह, अभिनेष सिंह सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।