Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गोलीकांड के दो इनामी सगे भाई गिरफ्तार, नौ वाहन बरामद, ब्लॉक प्रमुख फरार

SV News

प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। जिले के पट्टी में रजिस्ट्री कार्यालय के सामने जमीन के बैनामे के विवाद में सोमवार को दो सगे भाइयों को गोली मारने के इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि ब्लॉक प्रमुख समेत चार आरोपी फरार चल रहे हैं। सभी पर 25-25 हजार का इनाम पुलिस ने घोषित किया है। बुधवार को पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को जेल भेज दिया।
पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल और सीओ मनोज रघुवंशी ने बताया कि औराइन के रहने वाले 25 हजार के इनामी शिवम पांडेय और विपिन पांडेय उर्फ विकास पांडेय सगे भाई हैं। वही जगन्नाथ से सड़क वाली डेढ़ बिस्वा जमीन खरीदना चाह रहे थे। जिसे लेकर घटना हुई। इसके अलावा मंगलवार को घटना में शामिल जयप्रकाश मौर्य, हरीश जायसवाल और अखिलेश श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त नौ वाहन बरामद किए हैं। इनमें दो ट्रैक्टर, एक महिंद्रा लोडर, एक फोर्ड इंडेवर कार, एक फोर्स गोरखा कार, 2 बुलेट मोटरसाइकिल और 2 केटीएम मोटरसाइकिल शामिल है। इनामी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह की लाइसेंसी पिस्टल के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी गई है। घटना में शामिल प्रमुख समेत चार आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
पुलिस की गिरफ्तार में सगे भाई शिवम पांडेय और विपिन पांडेय ने मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर खुद को निर्दोष बताया। कहा कि जगन्नाथ ने उससे जमीन का सौदा तय किया था। उससे साढ़े तीन लाख रुपये भी लिया था। अब दूसरे को बैनामा कर रहा था। रुपये मांगने रजिस्ट्री कार्यालय आने पर दूसरे पक्ष के लोग विवाद करने लगे। इस बीच प्रमुख भी आ गए। उन लोगों ने अपना बचाव किया। नहीं तो उनकी जान चली जाती।
औराइन निवासी जगन्नाथ विश्वकर्मा का मंगलवार की रात सीएचसी में पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया। बुधवार को पुलिसकर्मियों के साथ उसे घर भेजा गया। घर के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। ताकि उसके साथ कोई घटना न हो सके।
पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर सोमवार को सगे भाइयों को गोली मारने के बाद फरार बाबा बेलखरनाथ धाम के इनामी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के आत्मसमर्पण की सूचना पर पुलिस ने कचहरी की घेराबंदी की। हालांकि वह नहीं पहुंचा। उसने जिला सत्र न्यायालय में अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। जिस पर सुनवाई नहीं हो सकी।
पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को जमीन बैनामा के विवाद में जमकर मारपीट व फायरिंग हुई थी। आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख बेलखरनाथ धाम सुशील सिंह ने ही दोनों भाइयों को गोली मारी थी। पुलिस अधीक्षक ने नामजद प्रमुख समेत छह आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।
बुधवार को प्रमुख के कोर्ट में सरेंडर करने की भनक लगने पर एसओजी, रानीगंज, कोतवाली देहात, कंधई, पट्टी समेत शहर के सभी चौकी प्रभारी कचहरी के इर्द गिर्द तैनात हो गए। आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाती रही। विकास भवन के पास बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करते रहे। हालांकि प्रमुख ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad