मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। सराहनीय सेवा के लिए मांडा थाने के एक दरोगा को राष्ट्रपति पदक से सीपी प्रयागराज ने सम्मानित किया। दरोगा को राष्ट्रपति पदक मिलने पर मांडा थाने में खुशी का माहौल रहा।
मांडा थाने में पिछले छह महीने ने कार्यरत दरोगा चंद्र पाल सिंह को सराहनीय सेवा और सेवा के दौरान अपराध रोकने में उल्लेखनीय सफलता के लिए स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन प्रयागराज में पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया। सम्मानित होने के बाद शनिवार को मांडा थाने में खुशी का माहौल रहा। सहकर्मियों के अलावा तमाम संभ्रांत लोगों ने दरोगा चंद्र पाल सिंह के सुखद व यशस्वी जीवन की कामना करते हुए बधाई दी।