अतिरिक्त लोड बढ़ाने के नाम पर उपभोक्ताओं से न लिया जाये अतिरिक्त पैसा
जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत बैंकों में लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण करते हुए समय से ऋण उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश
पीएम सूर्य घर योजना का यूपीनेडा को आमजन के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में पीएम सूर्य घर योजना के प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने समीक्षा के दौरान पीएम सूर्य घर योजना से सम्बंधित वेण्डरों से बात करते हुए योजना से जुड़े हुए कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिरिक्त लोड बढ़ाने के नाम उपभोक्ताओं से अतिरिक्त पैसा न लिया जाये, निर्धारित प्रोसेसिंग फीस को उपभोक्ताओं के बिल में एड कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी सम्बंधित अधिशाषी अभियंताओं को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत बैंकों में लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण करते हुए आवेदनकर्ता को समय से ऋण उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शौर्य ऊर्जा को बढ़ावा देना और इस योजना के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा प्रदान कराना है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत घरों में बिजली की आपूर्ति के लिए आवासीय घरों की छतों पर सौर पैनल लगाये जाने को सरकार बढ़ावा दे रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम है। कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष कार्य में प्रगति लाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जाये। उन्होंने यूपी नेडा को इस योजना का आमजन के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर योजना से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी कार्यालयों एवं भवनों में भी सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि आवेदन के पश्चात आवेदनकर्ताओं को निर्धारित समयसीमा में सूर्यघर योजना के लाभ से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने इस योजना से जुड़े सभी सम्बंधित विभागों को सक्रियता के साथ कार्य करते हुए समय से कार्यों को पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। कहा कि कार्य में लापरवाही की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर विद्युत विभाग, यूपीनेडा व अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।