प्रयागराज (राजेश सिंह)। जगतगुरु निषादराज पीठाधीश्वर श्रृंगवेरपुर दयाशंकर उर्फ स्वामी माधव दास महाराज की कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार के अंदर रखे डेढ़ लाख रुपये नकदी, कतिपय कागजाद समेत कार जलकर नष्ट हो गया। उक्त श्रृंगवेरपुर धाम में घटित हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जगतगुरु निषादराज पीठाधीश्वर श्रृंगवेरपुर दयाशंकर उर्फ स्वामी माधव दास महाराज की कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार के अंदर रखे डेढ़ लाख रुपये नकदी, कतिपय कागजाद समेत कार जलकर नष्ट हो गया। उक्त श्रृंगवेरपुर धाम में घटित हुई।