प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर इलाके के सरायइनायत थाना अन्तर्गत कुआंडीह गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक साइकिल समेत तालाब में गिर गया और डूबने लगा। युवक को डूबता देख उसे बचाने एक युवक तालाब में कूद गया और उसे बाहर निकाला। आनन फानन में परिजन युवक को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी राजेंद्र भारतीया (40) स्व० पुरुषोत्तम भारतीया निवासी मजदूरी करता था। शुक्रवार को सुबह साइकिल से पास के पग्गल चौराहा गया था। कुछ देर बाद घर वापस लौटते समय फिसल कर साइकिल समेत गांव के तालाब में गिर गया और गहरे पानी में समा गया। राजेंद्र को तालाब में डूबते देख उसे बचाने के लिए गांव का युवक तालाब में कूद गया और किसी तरह उसे तालाब से बाहर निकाला तो परिजन उसे इलाज के लिए सरायइनायत बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर इलाकाई पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चीर घर भेज दिया। राजेंद्र की मौत से पत्नी और चार बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था।