सहसों, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)।तिरंगा यात्रा में शामिल यू्वको ने गंभीर मरीज को चार पहिया वाहन से प्रयागराज ले जा रहे अधिवक्ता के बेटे की जमकर पिटाई कर दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।भुक्तभोगी का आरोप है कि उग्र यूवको ने हथगोले फेंक कर हमला किया हैं।पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई हैं।शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरायइनायत थाना क्षेत्र के कासियाव, जगबंधनपुर से युवाओं की टोली द्बारा डीजे के धुन पर तिरंगा यात्रा निकला गया।तिरंगा यात्रा सहसों बाईपास से आगे बढ़ा उसी समय रोड जाम होने के कारण गंभीर मरीज को बैठाकर चार पहिया वाहन आगे क्रॉस करते हुए मुख्य मार्ग पर जाना चाहा।यात्रा में शामिल युवको ने उन्हें रोका तो बातचीत बढ़ने लगी।इस पर उग्र यूवको ने चार पहिया वाहन अर्टिगा कार के मलिक शशिकांत गौतम को लाठी डंडे से मारते हुए वाहन का सीसा तोड़ दिया।आरोप हैं कि उग्र हो चुके युवको ने हथगोला से वार कर किया हैं।जिसकी तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे।जिससे चारो तरफ अफरा तफरी मच गई।मौके पर जुटे लोगों ने 112 नंबर पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दिया।मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायल अवस्था में फूलपुर थाना क्षेत्र के मैलहन गांव निवासी शशिकांत गौतम पुत्र लाल बहादुर गौतम और वाहन पर बैठे उनके परिवार के लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनी ले गए।जहां पर चिकित्सकों ने शशिकांत गौतम को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रेफर कर दिया।जहां पर उनका इलाज चल रहा हैं।शशिकांत गौतम के पिता फूलपुर तहसील में अधिवक्ता हैं।उन्होंने सरायइनायत थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया हैं।घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी सहसों धर्मेंद्र मौर्य,सराय इनायत थाना प्रभारी संजय गुप्ता एवं एसीपी चंद्रपाल सिंह सहित फूलपुर तथा थरवई की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।मौके से एक बाइक बरामद की जो विपिन पाल पुत्र आदित्य पाल निवासी बभनकुइया की बताई जा रही हैं।वहीं पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बिना परमीशन तिरंगा यात्रा में शामिल डीजे तथा उसके मालिक विपिन पाल को पड़कर पूछताछ कर रही हैं।चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा हैं।उनके द्वारा तहरीर मिली है।जिसपर विधिक कार्रवाई की जा रही हैं और घटना में शामिल लोगों की खोजबीन जारी हैं।हथगोले चलने की बात पर उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त हुई हैं।मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं। एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह का कहना है कि घटना के समय बम फेंका गया कि पटाखा इसकी जांच किया जा रहा हैं।घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा।
तिरंगा यात्रा में शामिल यूवकों ने अधिवक्ता के बेटे को पीटा, हड़कंप
السبت, أغسطس 16, 2025
0
Tags