प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिला न्यायालय में शुक्रवार को करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपित फरार पटाखा कारोबारी कादिर ने आत्मसमर्पण कर दिया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मृत्युंजय कुमार ने आरोपित को 14 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में नैनी जेल भेजने का आदेश दिया।
अदालत ने जारी किया था गैर जमानती वारंट
आरोपित ने सुबह 10रू30 बजे ही जिला न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। पटाखा कारोबारी के विरुद्ध अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। उसे पुलिस जी-जान से तलाश भी कर रही थी। हालांकि वह पुलिस के हाथ नहीं आया और कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया।
कई थाने में पैसा दोगुना करने का मुकदमा दर्ज है
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित कादिर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हालांकि हाई कोर्ट ने आरोपित की याचिका को खारिज कर दिया। कादिर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है। थाना शाहगंज समेत अन्य थानों में पैसा दोगुना करने का लालच देकर पैसा हड़पने का मुकदमा पंजीकृत है।
