प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में बरसाती नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक दो दिन से लापता था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह पत्नी से विवाद के बाद घर से निकला था। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की पहचान एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के सैलीटर वैली में निजी काम करने वाले 30 वर्षीय दुधई पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बनारस का रहने वाला था। दुधई की पहली पत्नी का निधन पांच साल पहले बीमारी से हो गया था, जिससे उसके दो बच्चे हैं जो दादा-दादी के साथ रहते हैं।
दुधई ने बनारस की इंदुवती से दूसरी शादी की थी। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज के पीपल गांव स्थित सैलीटर वैली में निजी नौकरी करने लगा था।
परिजनों ने बताया कि सोमवार को दुधई और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दुधई नाराज होकर घर से चला गया। पूरी रात और अगले दिन भी उसका कोई पता नहीं चला।
पत्नी इंदुवती ने पति की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी। जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने इलाके की बरसाती नदी के पास एक युवक को अकेले टहलते देखा था। संदेह के आधार पर नदी में खोजबीन की गई, जिसके बाद मंगलवार देर शाम दुधई का शव बरामद कर लिया गया।
शव की पहचान होने के बाद थाना पुलिस ने बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी के अनुसार, शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिवार से तहरीर मांगी है और तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
