जंक्शन और छिवकी स्टेशनों पर 2 जनवरी से 17 फरवरी तक नई व्यवस्था
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला 2026 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जंक्शन और छिवकी रेलवे स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में अस्थायी परिवर्तन किया है। यह व्यवस्था 2 जनवरी 2026 से 17 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल द्वारा इसकी विस्तृत सूची जारी कर दी गई है।
माघ मेला अवधि में प्रयागराज जंक्शन पर आने-जाने वाली कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया गया है। इसमें राजधानी, संपर्क क्रांति, सुपरफास्ट और मेल एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफॉर्म परिवर्तन वाली प्रमुख ट्रेनें
रेलवे के अनुसार प्रयागराज जंक्शन पर अब कई ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 5 से संचालित की जाएंगी। राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12309) अब प्लेटफॉर्म नंबर 1 से आएगी। गया-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस (22409) भी प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंचेगी।
हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस (12301), हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12305) और रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12453) को भी प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर निर्धारित किया गया है। इसके अलावा प्रयागराज-वाराणसी एक्सप्रेस (11802) प्लेटफॉर्म नंबर 2 से चलेगी।
नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (22416) को प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर शिफ्ट किया गया है। गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस (12508) और कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस (15658) भी बदले हुए प्लेटफॉर्म से संचालित होंगी।
प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर बदले गए प्लेटफॉर्म
प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर भी कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया गया है। अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (13424) प्लेटफॉर्म नंबर 3 से आएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस (11015) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस (12546) भी प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर शिफ्ट की गई हैं। पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस (12121) और पु.ज.आर.-चेन्नई एक्सप्रेस (12390) भी इसी प्लेटफॉर्म से संचालित होंगी।
रेल प्रशासन ने बताया कि प्लेटफॉर्म परिवर्तन की जानकारी स्टेशन पर लगे इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड, इंडिकेटर और उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को दी जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन और प्लेटफॉर्म की जानकारी अवश्य जांच लें, ताकि माघ मेला अवधि में किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
