प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज सिटी के कटरा मोहल्ले में स्थित राजस्थान सरकार की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करके अवैध निर्माण करवा लिया है। मामले में राजस्थान के संपदा अधिकारी उपेंद्र सिंह ने कर्नलगंज थाना में अनिल कुमार जायसवाल व उसके बेटे अंकुर जायसवाल तथा अंकित जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूरी छानबीन कर एक्शन लिया जाएगा।
संपदा अधिकारी ने पुलिस को बताया कि कटरा सवाई जय सिंह में 35 एकड़ जमीन की स्वामी राजस्थान सरकार है। इसी भूमि पर एक मकान है और उसके सामने खाली जमीन है। वहां कार्यालय भी है। कुछ साल पहले अनिल कुमार जायसवाल को मकान का एक हिस्सा बेच दिया गया था। परंतु अनिल ने खाली पड़ी जमीन पर भी अवैध तरीके से कब्जा करके निर्माण करवा लिया गया। छत डालने के साथ ही गेट भी लगवाया गया है।
अनिल ने अवैध कब्जे को हटाने के लिए कहा, लेकिन बाद में कुछ नहीं किया गया। फिलहाल कर्नलगंज थाने के इंस्पेक्टर राममोहन राय का कहना है कि संपदा अधिकारी से मिली तहरीर के आधार सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।