मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा पुलिस ने ढाई किलो गांजा व अवैध देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि सोमवार को पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह ने 70 लीटर अवैध देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ बाम्बे सोनकर पुत्र गंगाराम सोनकर निवासी हनुमानगढ़ को मेजा थाना क्षेत्र के मैदनिया गांव से गिरफ्तार किया। दरोगा अखिलेश सिंह ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार करने के बाद शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया।
वहीं सोमवार को मेजा थाने के दरोगा गोविंद राम व दरोगा प्रभुनारायण यादव ने मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र के बसहरा कोइलहा मार्ग पर एक व्यक्ति रामभरोसे बिंद पुत्र रामधनी बिंद निवासी राजापुर बंगलिया थाना मांडा को गिरफ्तार किया गया। कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के कब्जे से ढाई किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों के खिलाफ लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।