पैदल भ्रमण कर बिल जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं को किया जागरूक
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा डिवीजन क्षेत्र में बिजली के बकाया बिल वसूली, बिजली चोरी व नए कनेक्शन को लेकर विभागीय अधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व मे क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान चलाया। विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र के बाजारों में पैदल भ्रमण करते हुए बिजली बिल जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया। साथ ही स्थानीय अधिकारियों को पन्द्रह दिवसीय कैंप में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई हेतु नसीहत दी गई है।
मेजा में विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सभी विद्युत उपकेंद्रों में बकाया करोड़ों बिजली के बिल भुगतान, चोरी की रोकथाम व नए विद्युत कनेक्शन को लेकर शुक्रवार की दोपहर अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह के नेतृत्व में सिरसा, रामनगर, सोनार का तारा सहित कई बाजारों में अधिकारियों ने पैदल भ्रमण कर उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने व चोरी की रोकथाम को लेकर चेकिंग अभियान चलाया और उपभोक्ताओं को जागरूक किया। इस दौरान क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए अधीक्षण अभियंता ने कहा कि सभी बकायेदार अविंलब बिल का भुगतान कर दें। साथ ही बिजली चोरी करने वालों को स्थानीय उपकेंद्रों में आयोजित कैंप में पहुंच कनेक्शन कराने को लेकर निर्देशित किया। इसके अलावा बताया गया कि सभी उपभोक्ता मोबाइल नम्बर को अवश्य केवाईसी कराएं। कैंप का समय सुबह के आठ से रात आठ बजे तक निर्धारित किया गया है। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता राकेश तिवारी, चंद्रभूषण, अनुज अवस्थी, लवकुश कुमार, इंद्रमणि सरोज, दीपक, राजेश, दयाशंकर सहित तमाम बिजलीकर्मी रहे।