मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। घर के पीछे स्नान कर रही महज आठ साल की मासूम बच्ची से एक आरोपी ने मुंह दबाकर हैवानियत की। बच्ची के पिता के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पास्को अधिनियम, दुष्कर्म व धमकी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मांडा के एक पूर्व प्रधान के हैवानियत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इसी तरह का एक मामला मांडा क्षेत्र के एक गांव में फिर घटित हो गया। क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शुक्रवार देर शाम तहरीर दी कि उसकी मात्र आठ साल की बेटी घर के पीछे शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे स्नान कर रही थी। उसी समय पड़ोस का रिंकू नाम का एक युवक पहुंचकर बेटी का मुंह दबाकर जबरदस्ती हैवानियत की और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने सहित तरह तरह की धमकी दी। घर आने के बाद बेटी ने रोते हुए पूरी घटना बताई। तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को अधिनियम और धमकी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी के बाद शनिवार को न्यायालय भेजा। शुक्रवार को ही एक अन्य गाँव में मासूम से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में पुलिस ने एक ग्राम पंचायत के एक पूर्व प्रधान को जेल भेजा था। लगातार एक ही तरह की दूसरी घटना होने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है, हालांकि दोनों घटनाओं में पुलिस की तत्परता से तत्काल दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।