प्रयागराज (राजेश सिंह)। दिनांक 16 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन स्थित गंगा सभा में किया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक तथा कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जागरूक कृषकों के रूप में श्री राम बहादुर सिंह श्री आर0के0 सिंह श्री अनिल कुमार आदि कृषक भी किसान दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित थे। सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक महोदय द्वारा विगत माह में प्राप्त शिकायतो के निस्तारण को पढ़कर सुनाया गया, उसके उपरांत विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं के विषय में संबंधित से प्रकाश डालने को कहा गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि जिस विभाग के अधिकारी लगातार दो माह लगातार अनुपस्थित रहते हैं तो ऐसे अधिकारियों के वेतन अविलंब रोक दिया जाए क्योंकि उनकी अनुपस्थिति से किसानों द्वारा प्राप्त कराए गए समस्याओं के निराकरण में समस्या उत्पन्न होती है।