मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मंगलवार को आर.के. माडर्न पब्लिक स्कूल मेजारोड में प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी बनाकर सभी को आकर्षित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत मिश्रा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों की प्रतिभा को सराहा। प्रदर्शनी में छोटे नौनिहालों ने तमाम मॉडल के द्वारा सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक अनिल शुक्ला ने कहा कि विद्यालय इस क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहेगा और संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी। प्रधानाचार्य राजेन्द्र मिश्रा (राजन) ने बच्चों को उत्साहित किया और कहा कि आर.के. माडर्न पब्लिक स्कूल में प्रदर्शनी का आयोजन एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधि है, जो छात्रों को अपनी प्रतिभा और ज्ञान को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है। यह प्रदर्शनी छात्रों में रचनात्मकता, नवाचार और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने में मदद करती है।