मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने मेजारोड मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड पर रोडवेज बसों के न रुकने की शिकायत परिवहन विभाग से की है। यह बस स्टैंड प्रयागराज - मिर्जापुर मार्ग पर स्थित है।
शिकायत में कहा गया है कि पहले इस स्थान पर रोडवेज का बुकिंग ऑफिस हुआ करता था और बसें यात्रियों को उतारने-चढ़ाने के लिए रुकती थीं। हालांकि, कुछ समय से बिना किसी विभागीय आदेश के बसों का ठहराव बंद हो गया है।
श्री मिश्र ने आरोप लगाया है कि ड्राइवरों और कंडक्टरों की मिलीभगत से बसें नहीं रुकतीं। इस स्थिति के कारण यात्रियों को अन्य वाहनों से यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे परिवहन विभाग को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।
अखिलेश मिश्र के अनुसार, अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मेजारोड बस स्टैंड पर बसों के ठहराव के लिए जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे।