प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद छात्रावास में बीएससी छात्र आशीष तिवारी (23) गर्लफ्रेंड से वीडियो चैट करते हुए फांसी पर लटका था। इसका खुलासा उसके मोबाइल की जांच में हुआ है। कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली हैं, जिनसे पता चला कि वह अवसाद में था। जिस लड़की से वीडियो चैट करते हुए छात्र ने फांसी लगाई, वह उसके साथ ही पढ़ती है। पुलिस ने बुधवार को छात्र के मोबाइल का लॉक खुलवाने के बाद जांच पड़ताल शुरू की, तो यह बात पता चली। उसके मोबाइल पर शाम 4.30 बजे के करीब व्हाट्सएप पर आखिरी कॉल पड़ी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वक्त छात्र ने फांसी लगाई। उसके मोबाइल की जांच में कुछ ऑडियो भी मिले हैं। इसमें वह अपनी उसी गर्लफ्रेंड से बात करते हुए सुनाई पड़ रहा है। सूत्रों का कहना है कि बातचीत सुनने से पता चलता है कि वह अवसाद में था।
‘तुम्हारी वजह से दोस्तों ने छोड़ा साथ’
छात्र के फोन में मिले एक ऑडियो की बातचीत से यह भी जानकारी मिली है कि वह दोस्तों के दूरी बनाने की वजह से अवसाद में था। इसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड से यह कहते हुए सुनाई पड़ रहा है कि उसकी वजह से दोस्तों ने उससे दूरी बना ली।
परिजनों को सौंपा शव, अंतिम संस्कार आज
शाम को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचा भाई ऋषिओम तिवारी व उसके मामा गहरे सदमे में रहे। बताया कि उसके पिता सत्यनारायण तिवारी राजस्थान के जैसलमेर में एक होटल में काम करते हैं। वह प्रयागराज के लिए चल दिए हैं और बृहस्पतिवार सुबह तक आ जाएंगे। इसके बाद शहर में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दोस्त के कमरे में मिला था शव
फतेहपुर के ललौली स्थित सैबसी गांव निवासी आशीष कुलभाष्कर कॉलेज से बीएससी हॉर्टीकल्चर में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह ताराचंद छात्रावास के 208 नंबर कमरे में मंगलवार शाम फांसी पर लटका मिला था। यह कमरा उसके दोस्त तुषार कुमार सरोज को आवंटित था।