Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यमुनापार : प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर बहन ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। औद्योगिक क्षेत्र के बेंदौ गांव में 15 वर्षीय बहन ने प्रेमी व उसके दोस्त संग मिलकर छोटे भाई अनुराग यादव (12) को गला घोंटकर मार डाला। उसके संबंध की जानकारी भाई को हो गई थी और उसे डर था कि कहीं वह यह बात माता-पिता को न बता दे। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने तीनों नाबालिग हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। औद्योगिक क्षेत्र के बेंदो गांव में रहने वाले किसान के दो पुत्र व एक पुत्री है। वह घर से 300 मीटर दूर स्थित गांव में ही जौनपुर निवासी एक व्यक्ति की पांच बीघे जमीन की देखरेख करता है। मंगलवार रात पूरा परिवार खेत में लगे ट्यूबेल के पास बने कमरे में था। रात करीब 10 बजे बड़े बेटे अनुराग को उसकी बड़ी बहन घर से 20 मीटर दूर बनी मड़ही में लेकर चली गई। रात 12.18 मिनट पर पिता पहुंचा तो बेटा मड़ही से कुछ दूरी पर बेसुध पड़ा मिला। पास में ही बेटी भी बैठी थी। पूछने पर बताया कि दो लड़के भाई का गला दबाकर भाग गए। पिता आननफानन में बेटे को लेकर नर्सिंग होम पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात बीतने के बाद बुधवार सुबह पिता ने सूचना दी तो पुलिस आ गई। मृतक के शरीर गले व पीठ पर काले धब्बे के निशान थे। पूछताछ में बेटी ने बताया कि घर से 500 मीटर दूर रहने वाले प्रेमी व उसके दोस्त ने भाई की हत्या की। इस पर पुलिस दोनों किशोरों से पूछताछ शुरू की तो हकीकत सामने आ गई। इसके बाद तीनों को थाने लाया गया, जहां उन्होंने हत्या करने की बात कबूली। देर रात पिता ने तहरीर देकर बेटी व उसके प्रेमी व दोस्त पर हत्या का केस दर्ज कराया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि तीनों आरोपी बृहस्पतिवार को किशोर न्यायालय में पेश किए जाएंगे। 
प्रेमी ने कपड़े से मुंह दबाया, दोस्त ने पकड़े थे पैर

एसपी यमुनापार व सीओ करछना अजीत सिंह चौहान के पूछताछ करने के दौरान तीनों आरोपियों ने जो बताया, उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए। आरोपी बहन ने बताया कि प्रेमी ने उसके भाई के मुंह को रूमाल से दबाया और उसके दोस्त ने पैर पकड़ रखा था। कुछ देर बाद जब वह निर्जीव हो गया तो दोनों भाग निकले। 

दुधमुंहे भाई की कर चुकी है हत्या
 
आरोपी किशोरी दो साल पहले अपने 10 माह के दुधमुंहे भाई की भी हत्या कर चुकी है। लेकिन परिजनों ने इसकी कोई शिकायत पुलिस से नहीं की थी। पिता ने बताया कि पत्नी बच्चे को बेटी की गोद में थमाकर कामकाज में लग गई थी। करीब एक घंटे बाद उसने मां को बताया कि भाई अचानक से कोई हरकत नहीं कर रहा है। परिजनों ने उस समय उसे स्वाभाविक मौत मान लिया था। 

कक्षा सात तक ही पढ़ी है हत्यारोपी 

आरोपी किशोरी की कक्षा सात के बाद पढ़ाई छुड़वा दी गई थी। बताया कि पास गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में वह पढ़ने जाया करती थी। लेकिन अक्सर वह ेघर से निकले और स्कूल न जाकर रास्ते में कहीं रुक जाती थी। वह परीक्षा भी देने नहीं जाती थी और गांव के लड़कों के साथ परीक्षा देने की जगह खेला करती थी। 

कक्षा नौ के छात्र हैं दोनों आरोपी

मासूम की हत्या करने वाले किशोरी के प्रेमी व उसका दोस्त कक्षा नौ के छात्र है। मंगलवार रात से पहले भी अनुराग अपनी बहन व उसके प्रेमी को कई बार साथ में देख चुका था। अनुराग के कारण वह मिल नहीं पाते थे। 

आसपास के घरों में कर चुकी है चोरी 

मासूम अनुराग की हत्यारोपी बहन अपने घर के आस-पास रहने वालों के यहां कई बार चोरी भी कर चुकी है। अभी कुछ माह पहले पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने 50 हजार रुपये में अपना मवेशी बेचा था। घर आने-जाने के दौरान उसने पैसा कहां रखा है, यह देख लिया और मौका पाते ही उसमें से सात हजार रुपये उड़ा दिए थे। दो दिन बाद चोरी की बात सामने आने पर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने साढ़े छह हजार रुपये वापस किए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad