लखनऊ (राजेश सिंह)। आईपीएस अफसरों के तबादलों को लेकर शीर्ष स्तर पर मंथन जारी है। जल्द ही बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादलों को लेकर चर्चा है। इस बीच एडीजी रैंक के एक और अफसर अपनी छुट्टी खत्म कर वापस आ गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि 2017 बैच के आईपीएस अफसरों को जिलों में कमान देने के अलावा हाल ही में पदोन्नति पाए दो दर्जन से अधिक राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को भी तैनाती दी जानी है। यह अफसर अभी अपर पुलिस अधीक्षक के पदों पर तैनात हैं। इसके अलावा 11 अफसर मौजूदा समय में प्रतीक्षारत हैं। इसमें एडीजी रैंक क अफसरों की संख्या 4 है। रविवार को एडीजी रैंक के अफसर जीके गोस्वामी की भी छुट्टी से लौट आए हैं। तीन अन्य एडीजी डीके ठाकुर, विजय सिंह मीणा और अशोक मुथा जैन पहले से प्रतीक्षारत हैं। आईजी अजय मिश्रा, डीआईजी अनंत देव और एसपी रैंक केपांच अफसर तैनाती का इंतजार कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि कम से कम आधा दर्जन जिलों के कप्तानों को बदला जाएगा। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 4 जिले शामिल हैं। इन जिलों में मेरठ जोन के तीन जिले और बरेली जोन का एक जिला शामिल है। इसके अलावा गोरखपुर जोन के दो जिलों में नए कप्तान को भेजने की तैयारी की जा रही है। हालांकि तबादलों पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है।