मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। पूर्व राज्यसभा सांसद ने सोमवार को मेजा के कई गांवों में जाकर समर्थकों से मिलेंगे। वह तूफानी दौरा करते हुए समर्थकों का हाल जानने व सुख दुख मे शामिल होने के लिए मेजा आएंगे।
बता दें कि सोमवार यानी आज समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह मेजा विधानसभा के तूफानी दौरे पर रहेंगे। वह मेजा के औंता, जेरा, कनिगड़ा, बीरपुर, समोगरा, दलई का पूरा, रामनगर, मवैया, लोहारी, कठौली सहित कई गांवों में जाकर समर्थकों के सुख दुख में शामिल होकर हाल जानेंगे। उक्त आशय की जानकारी सपा नेता बब्बू गौतम ने दी है।