प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार के नैनी इलाके में लेप्रोसी मिशन चौराहे पर रविवार की देर रात ई रिक्शा चालक की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। उसके शव के ऊपर से नो एंट्री से छूटे कई ट्रक गुजर गए। काफी देर बाद पुलिस ने शव को सड़क के किनारे किया। खबर पाकर परिवार के लोग आए।
नैनी थाना क्षेत्र के गजिया गांव निवासी खुर्शीद अली उर्फ राजू के तीन बेटों में सबसे बड़ा बेटा 22 वर्षीय मोहम्मद आरिफ ई रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। रविवार की रात करीब 1:30 बजे वह घर लौट रहा था। लेप्रोसी चौराहे पर ट्रक ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। वह सड़क पर छिटक गया। वहीं उसकी मौत हो गई। करीब घंटे भर बाद राहगीरों से खबर पाकर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक नो इंट्री का वक्त खत्म होने पर शहर की ओर जाने वाले तमाम ट्रक आरिफ के शरीर पर से गुजर गए।
पुलिस ने शव के पास मिले मोबाइल पर घटना की जानकारी स्वजन को दी। रोते बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक शव को वहां से हटा दिया गया था। नैनी इलाके में ट्रक अक्सर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। तेज रफ्तार में बेकाबू ट्रक वाहनों को टक्कर मार देते है।