किसी दिन कोई अनहोनी न हो इससे डरे सहमे पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के रामनगर मे एक शराबी युवक प्रतिदिन शराब के नशे मे गाली गलौज करता है और चाकू लेकर खुलेआम मारने दौड़ता है जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे डरे सहमे पीड़ित ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मेजा के रामनगर निवासी रिया सिंह पुत्री सूर्यलाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बगल का ही एक शराबी युवक दिनेश पटेल पुत्र स्व त्रिलोकी प्रतिदिन शराब के नशे मे हाथ में चाकू लेकर पीड़ित परिवार को धमकाता है और गंदी गंदी गालियां देते हुए चाकू लेकर खुलेआम मारने दौड़ता है जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिया सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम दिनेश पटेल शराब के नशे मे हाथ में चाकू लेकर आया और गंदी गंदी गालियां देते हुए हाथ में चाकू लेकर उसके घर में घुसने की कोशिश की तो पीड़ित परिवार ने अंदर से दरवाजा बंद किसी तरह अपने आप को बचाया। कई बार पुलिस से शिकायत की गई। यही नहीं उसकी गालियां व अराजकता से मुहल्ले के लोग भी परेशान हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।