Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : फ्लैट में लगी आग पर फायरब्रिगेड ने किसी तरह पाया काबू, इयरफोन लगाकर बैठा रहा युवक

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। चौफटका स्थित सत्यम अपार्टमेंट में रहने वाले उत्कर्ष प्रताप सिंह(26) के फ्लैट में शुक्रवार को आग लग गई। वह हेडफोन लगाकर गाने सुनता रहा और धीरे-धीरे कमरे में धुआं भर गया। पड़ोसियों की सूचना पर फायरब्रिगेड पहुंची और फिर आग पर काबू पाया गया।
टना में रजाई व गद्दा जल गया है। उत्कर्ष की मां बैंककर्मी हैं और वह किसी काम से लखनऊ गई थीं। मां-बेटे प्रथम तल पर स्थित फ्लैट नंबर 207 में रहते हैं। शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब पड़ोसियों ने सूचना दी कि फ्लैट नंबर 207 से बहुत तेजी से धुआं निकल रहा है। इस पर एफएसओ नागेंद्र द्विवेदी मयटीम मौके पर पहुंचे। 
वह काफी आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की तब जाकर भीतर से एक युवक निकला। फायरब्रिगेड धुएं वाले कमरे में घुसी तो पता चला कि उसमें रजाई-गद्दे में आग लगी थी। 
इसके बाद होज पाइप की लाइन बिछाकर किसी तरह आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक,उत्कर्ष ने पूछताछ में बताया कि बाहर से आने पर उसने ठंड के चलते कागज जलाकर हाथ तापे थे। इसके बाद वह हेडफोन लगाकर दूसरे कमरे में चला गया। 
इस दौरान कब आग लगी और धुआं कमरे में भर गया, इसका पता नहीं चल सका। जब बहुत तेजी से दरवाजा खटखटाया जाने लगा, तब भनक लगने पर वह बाहर निकला। एफएसओ ने बताया कि पूरे कमरे में जहरीला धुआं भर गया था। देर होने पर नुकसान ज्यादा हो सकता था। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा ली गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad