Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज : झोपड़ी के बाहर खड़ी दो बाइकों में लगी आग, जांच मे जुटी पुलिस

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुट्ठीगंज में कटघर मल्लाही बस्ती में शुक्रवार भोर में एक झोपड़ी के बाहर खड़ी दो बाइक में आग लग गई। इस अग्निकांड में दोनों बाइक पूरी तरह जल गई। शक जताया गया है कि किसी ने जानबूझकर आग लगा दी थी। पुलिस का कहना है कि अब तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिल सकी आग कैसे लगी थी।
कटघर के पास बांध पर झुग्गी झोपड़ी को मल्लाही बस्ती के नाम से जाना जाता है। इस बस्ती में रहने वाले ननका की झोपड़ी के बाहर रात में दो लोगों ने अपनी बाइक खड़ी की थी। भोर में करीब साढ़े चार बजे पता चला कि दोनों गाड़ियां जल रही हैं। तेज लपटों की वजह से ननका की झोपड़ी में भी आग लगी जिसे किसी तरह बुझाया गया, लेकिन आग बुझाने तक में दोनों बाइक जल गई। 
इनमें एक बाइक बस्ती से कुछ दूरी पर रहने वाले संतोष के बेटे की थी। संतोष ने बताया कि उन्होंने दीपावली पर अपने बेटे को करीब दो लाख रुपये कीमत की बाइक दिलाई थी। आग कैसे लगी, यह रहस्य बना हुआ है। मौके पर पुलिस के साथ समाजसेवी सतीश केसरवानी भी पहुंचे। 
जली बाइक के पेट्रोल टैंक का कैप खुला था, जिससे शक है कि उसे खोलकर पेट्रोल निकालने के बाद दोनों गाड़ियों पर छिड़का गया था। मुट्ठीगंज एसओ आशीष चौबे का कहना है कि छानबीन की जा रही है कि घटना कैसे हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad