प्रयागराज (राजेश सिंह)। उड़ीसा से संगम स्नान को प्रयागराज आया एक श्रद्धालु पिछले 3 दिन से लापता है। 6 दिसंबर को अंतिम बार राधाकृष्ण पंडा को संगम क्षेत्र में देखा गया था। पूरा शहर छान मारने के बाद जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने दारागंज कोतवाली में मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उड़ीसा के गंजाम जिले से 6 दिसंबर को पूरा परिवार प्रयागराज संगम में अस्थि विसर्जन को आया था। संगम आने वालों में राधा कृष्ण पंडा के साथ उनके छोटे भाई शिव शंकर पंडा, उनकी माता, पत्नी व बहन तीर्थराज प्रयाग में अपने पित्र अस्थि विसर्जन के लिए आए थे। अस्थि विसर्जन व श्राद्ध होने के बाद 6 दिसंबर को करीब अपराह्न 3 बजे राधा कृष्ण पंडा गायब हो गए। परिजनों ने उनको ढूंढना शुरू किए तो कहीं पता नहीं चला। पूरा परिवार काफी खोजबीन के बाद रूप गौड़ीय मठ आ गया था। यहां के महंत ने भी काफी खोजबीन की पर अभी तक उनका पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि राधाकृष्ण पंडा मानसिक रूप से कमजोर भी हैं।
उनके छोटे भाई शिव शंकर पंडा की तहरीर पर दारागंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस भी राधा कृष्ण को खोज रही है। मिसिंग के पोस्टर भी जगह जगह लगाए गए हैं। पारिजन सोशल मीडिया पर भी उनकी खोजबीन कर रहे हैं। परिजनों ने कहा है कि यदि किसी को उनके बारे में कोइ जानकारी मिले तो निम्न नंबरों 7008394438, 9140600523 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा।