मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। पशु चिकित्सालय रामनगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह यादव ने गौ पूजन कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें क्षेत्र से आए हुए पशुपालकों को निःशुल्क दवाएं दी गई और पशुओं की जांच की गई। साथ ही साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आरपी सिंह एवं संचालन पूर्व प्रधान कुंवर पट्टी दिनकर मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे नीरज यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत रामनगर में पशु चिकित्सालय होने की वजह से ग्राम पंचायत रामनगर के पशुपालकों के साथ-साथ क्षेत्र के समस्त पशुपालकों को प्रत्येक प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहती है। आगे कहा कि हम सभी को अपने नौनिहाल बच्चों को मुख्य रूप से गाय का दूध ही देना चाहिए। जिससे उनकी बुद्धि और बल प्रखर हो। गाय बहुत ही गुणकारी पशु है और हम सभी के लिए पूज्य हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पशु चिकित्सा अधिकारी शुक्लपुर प्रदीप कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी राकेश यादव, माला मिश्रा, सूरज बाबू भारतीया, ओम प्रकाश मिश्रा, देवानंद मिश्रा, लवकुश भारतीया, इंद्रदेव तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।