मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी जनपद पहुंचे। यहां पर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। इस दौरान विकास कार्यों को अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया। विकास कार्यों में मिली कमियों को दुरुस्त करने की हिदायत दी। कहा कि अगली बैठक में कोई कमी नजर न आए।
जिला मुख्यालय पहुंचे प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी को पुलिस के जवानों ने सलामी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश-उत्तम प्रदेश बना अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। विकास के कार्य धरातल पर नजर आएं, इसके लिए वह प्रभारी मंत्री के रूप में प्रत्येक माह की शुक्रवार को जिले में आएंगे। समीक्षा बैठक के दौरान मिली कुछ कमियों को दूर करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सर्वोत्तम है। गुंडा माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। फरार अपराधियों को किसी भी सूरत में रियायत न दी जाए। चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही फरारी के कारण की भी चर्चा किया जाए। फरार अपराधियों और गुंडा माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। कार्रवाई ऐसी होनी चाहिये कि, वह दिखाई भी पड़े।
उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाएं अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए, यही उद्देश्य है। इसके लिए प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को जिले में आकर समीक्षा बैठक करने के साथ ही स्थल निरीक्षण करेंगे।