मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में होलिका दहन व होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर मेजा पुलिस का सुरक्षा प्लान कामयाब रहा। त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न होने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने संभाली।
मंगलवार रात होलिका दहन के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पैदल मार्च करके सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद रही। वहीं बुधवार को भी दिन निकलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर दिखी।प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर हालात पर नजर रखी। कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने दिनभर क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। लोगों से संवाद कर आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
वहीं बुधवार को होली सकुशल सम्पन्न होने पर दुसरे दिन गुरुवार को चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, दरोगा इश्तियाक अंसारी, दरोगा गोविन्द राम, दरोगा संजय कुमार यादव ने क्षेत्र के भटौती कोनिया चौराहे पर पैदल गश्त किया और अंग्रेजी शराब, देशी शराब की दुकानों पर भी निरीक्षण किया। क्षेत्र मे अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रही। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र भी खुद सुरक्षा मोर्चे पर डटे रहे और क्षेत्र में घूमकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के साथ आपसी सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।