कौशांबी (राजेश सिंह)। कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर हाईवे पर स्थित एकता ढाबा के पास ट्रेलर और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रेलर चालर और क्लीनर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रेलर चालक राजस्थान से पत्थर लादकर बिहार जा रहा था। गुरुवार की सुबह जैसे ही वह गुलामीपुर ओवरब्रिज पार कर हाईवे किनारे स्थित एकता ढाबा के पास पहुंचा उसी समय गलत दिशा से सामने से आ रहे ओवरलोड बालू लदे ट्रक से जबरजस्त टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरजस्त थी की दोनों वाहनों के अगले हिस्से एक-दूसरे में घुस गए और चालक एवं क्लीनर फंस गए। सूचना पर पहुंची सैनी, कोखराज एवं कड़ा धाम की पुलिस के साथ-साथ एनएचएआई की हाइवे पेट्रोलिंग के संयुक्त प्रयास से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में फंसे चालको के तीन शवों को बाहर निकाला गया। वाहनों क्रेन, जेसीबी की मदद से अलग-अलग किया गया। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया गया। वाहनों से निकाले गए तीनों शवों की शिनाख्त ट्रेलर के चालक जीतराम सैनी 28 साल राजस्थान , क्लीनर बबलू राजस्थान एवं ट्रक चालक शबीहूल 25 साल पुत्र जफरू हसन निवासी जद्दुपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई। जबकि ट्रक का क्लीनर घायल बताया जा रहा है।