मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
अराजकतत्वों द्वारा प्रधान पति के साथ मारपीट कर सरकारी दस्तावेज व नकदी तथा जेवरात लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी ग्राम प्रधान पति अरसद खां ने मंगलवार को थाना मेजा में तहरीर देकर केस दर्ज किये जाने की गुहार लगायी है। मामला मेजा थाना क्षेत्र के जरार गांव का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मेजा अंतर्गत जरार गांव के वर्तमान प्रधान पति अरसद खां पुत्र गफ्फार खां द्वारा मेजा थाने में दी गई लिखित तहरीर में इस बात का स्पष्ट उल्लेख करते हुए लिखा है कि बीते मगंलवार को वह मेजा ब्लाक मुख्यालय से काम काज करने के पश्चात दोपहर क़रीब दो बजे के लगभग अपने घर मेजा नहर के रास्ते से जा रहे थे। जैसे ही प्रधान पति सुनसान स्थान पर पहुंचे पूर्व से घात लगाए बैठे अतीक गैग का कथित गुर्गा स्वालेह ऊर्फ मज्जू खां पुत्र शाह मोहम्मद व तीन अज्ञात उन्हें रोकर हाथा पाई एवं मारपीट किया कनपटी पर देशी कट्टा सटाकर सरकारी दस्तावेज व गले पहनी हुई सोने की चैन तीस हजार रुपया लूट लिया इतना ही नहीं प्रधान पति ने इस बात का भी जिक्र करते हुए तहरीर में लिखा है कि लूट पाट करने वाला गुर्गा व उसके साथियो ने उनकी मोटरसाइकिल को धक्का देकर गिरा दिया और तोड फोड भी किया।
प्रकरण के बाबत भुक्तभोगी प्रधान पति अरसद खां की बातों को सच माना जाय तो लूट पाट की घटना को अंजाम देने वाले लोगों का अपराधिक इतिहास है तथा उनका ताल्लुक अतीक गैग से है। प्रधान पति का यह भी आरोप है कि लूट पाट करने वाले अपराधियों ने धमकी भी दिया है कि यदि वह किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही करते हैं तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी जाएंगी। बताया जाता है कि अतीक गैग का गुर्गा स्वालेह ऊर्फ मज्जू खां का लूट पाट करने का एक बड़ा नाजायज गिरोह है कि जिसका मुख्य सरगना स्वयं मज्जू है कि सरे आम दिन दहाड़े हुई लूट पाट की घटना से डरे सहमे प्रधान पति ने मेजा थाने में तहरीर देकर जान मॉल की सुरक्षा के साथ आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किये जानें की गुहार लगाई है। फिलहाल देखना यह है कि मेजा पुलिस की नाक के कुछ ही दूरी पर हुई लूट के मामले में एफ आई आर दर्ज कर लुटेरों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने में नवागत प्रभारी निरीक्षक किस हद तक कामयाम होते हैं।