मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड स्थित मिर्जापुर मार्ग पावर हाउस के समीप शिव मंदिर पर सोमवार को ध्वज पूजन किया गया। जहां 15 अक्टूबर से शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। शिव मंदिर में मौजूद पुजारी व भक्तों द्वारा मत्था टेकने के बाद ध्वज पूजन किया गया।
बता दें कि सोमवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर मेजारोड पावर हाउस के पास शिव मंदिर पर ध्वज पूजन कर ध्वजारोहण किया गया। जहां 15 अक्टूबर से शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा की शोभा यात्रा 15 अक्टूबर व कथा 16 अक्टूबर को शुरू होगा। वहीं मंदिर के पास कथा स्थल पर क्षेत्र के पंडित रामेश्वरम प्रसाद शुक्ल के किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में धार्मिक आयोजन से आध्यात्मिक बल तो प्रदान होता ही है इसके साथ सामाजिक सरोकार की भावना भी बढ़ती है और समाज को सकारात्मक संदेश भी मिलता है।
ध्वजारोहण में मंदिर के पुजारी प्रेम शंकर द्विवेदी, संत रामकुमार तिवारी, प्रधान सोरांव राजेश द्विवेदी, प्रभा शंकर ओझा रिंकू, शिक्षक मनीष तिवारी, नीरज तिवारी, रामश्रृंगार शुक्ल, शिव उपाध्याय, योगेश शर्मा, डबल तिवारी, मनोज कुमार उपाध्याय, मुंशी सेठ, जगदीश प्रसाद उपाध्याय, विनीत शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।