Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: पुलिस लापरवाह.. चोर होशियार.., चौकी प्रभारी की लापरवाही से चोरों के हौंसले बुलंद

SV News

अंडर ट्रांसफर दरोगा व सिपाही का अब भी जलवा कायम

नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी कोतवाली के मामा भांजा तालाब स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी व स्टाफ की लापरवाही से चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। बीते दो दिन पहले चोरों ने रुद्रा अपार्टमेंट में धावा बोल दिया और सात शटर के ताले तोड़कर नगदी व आभूषण समेत लाखों का माल पार कर दिया। स्थानीय पुलिस चौकी के स्टाफ की लापरवाही से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। चोरों ने मामा भांजा तालाब चौराहे के समीप स्थित हाईक्लास रुद्रा एंक्लेव अपार्टमेंट में सोमवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया था। टावर दो व तीन के सात फ्लैटों का ताला तोड़कर नकदी, सोने-चांदी व हीरे के आभूषण उठा ले गए थे। बताया गया कि लगभग कुल एक करोड़ से अधिक की चोरी हुई है। 

रविवार रात को पारस कुंज में हुई थी चोरी की वारदात

रविवार रात महेवा स्थित पारस कुंज अपार्टमेंट में अधिवक्ता निलाभ श्रीवास्तव के फ्लैट का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण उठा ले गए थे। मामले के राजफाश में पुलिस अभी लगी ही थी कि सोमवार देर रात मामा भांजा तालाब स्थित रुद्रा इंक्लेव अपार्टमेंट में बेखौफ चोरों ने सात फ्लैट का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। अगर पुलिस सचेत रहती तो दो अपार्टमेंटों में ऐसी घटनाएं न होतीं।

पुलिस चौकी के प्रभारी की लापरवाही से हुई चोरी- सूत्र

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी प्रभारी अनिल भगत की लापरवाही चरम पर है। वह शहर में आवास बनाए हैं और शाम होते ही शहर आवास चले जाते हैं। रींवा राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे पर देर शाम पासर गैंग, खनन माफियाओं व पुलिस विभाग के कुछ सिपाही व दरोगाओं के साथ बैठक होती है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में क्षेत्र में खनन माफिया व पासर गैंग सक्रिय है। पुलिस मस्त है जिससे चोरों के हौंसले बुलंद हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि चौकी प्रभारी अनिल भगत अंडर ट्रांसफर हैं। वहीं नैनी थाने के कारखास सिपाही अंडर ट्रांसफर है और उसका अलग ही जलवा कायम है जिसका कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर आडियो वायरल हुआ था। मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। सूत्रों ने बताया कि कारखास सिपाही भी अवैध कार्यों में लिप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad