प्रयागराज (राजेश सिंह)। आगामी महाकुंभ मेला 2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पादन के लिए अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग के दायित्वों की पूर्ति हेतु आज रविवार को मेला प्राधिकरण महाकुंभ मेला प्रयागराज के सभागार में विजय किरण आनंद मेलाधिकारी महाकुंभ 2025 प्रयागराज एवं महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा अविनाश चंद्र द्वारा मेला में अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा हेतु आग लगे ही न के उद्देश्य से विद्युत एवं विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ विद्युत सुरक्षा के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई उक्त गोष्ठी में महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा अविनाश चंद्र, उपनिदेशक फायर सर्विस अमन शर्मा, अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुख्यालय महाकुंभ मेला प्रमोद शर्मा,मुख्य अग्निशमन अधिकारी कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ0आर.के. पाण्डेय, सीएफओ रवींद्र मिश्रा, यदुनाथ सिंह, सीएफओ प्रताप सिंह, सीएफओ रमेश तिवारी और विद्युत विभाग के अधिकारी एवं विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारी उपनिदेशक श्री सिकंदर व सहायक निदेशक हेमंत शर्मा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।