मनोमिथि वेलफेयर फाउंडेशन ने बांटे बच्चों को वस्त्र एवं अध्ययन सामाग्री तथा शिक्षको का किया सम्मान
प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ल)। पङिला गांव में मनोमिथि वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क पाठशाला में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अध्ययन सामाग्री एवं ऊनी वस्त्र का वितरण किया तथा क्षेत्र के शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबन्धकों को सम्मानित किया। मनोमिथि वेलफेयर फाउंडेशन विगत कई वर्षों से क्षेत्रीय बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने हेतु प्रयासरत हैं। एवं संस्था के संस्थापक शोभित श्रीवास्तव ने इस मुहीम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया एवं हर घर ज्ञान का दीप जलाने का संकल्प लिया। एवं यह घोषणा की इस महाकुंभ में फाउंडेशन अपनी संस्कृति के सम्मान हेतु समर्पित रहेगा। तथा वैश्विक नागरिकता हेतु हर सम्भव प्रयास करेगा।
मौके पर अभिभावक स्वरूप धीरेन्द्र केसरवानी, विजय कुमार गौतम, कुश श्रीवास्तव, आयूष प्रताप, प्रमोद यादव, सौरभ मिश्रा, एवं समस्त मनोमिथि टीम मौजूद रही। सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य को अत्यन्त सराहा।