नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चौंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया की नजरें चौंपियंस ट्रॉफी का खिताब एक बार फिर से जीतने पर होगी।
इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार ये खिताब जीता था, जबकि साल 2002 में भारत ने संयुक्त रूप से ये ट्रॉफी जीती थी।
टीम इंडिया मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है और ऐसे में उसके जीतने की उम्मीदें काफी ज्यादा है। अगर भारत ने ये फाइनल मैच जीत लिया तो उसे विजेता टीम के तौर पर कितने करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि रनर-अप टीम को भी कितनी राशि मिलेगी?
आईसीसी ने चौंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ही ये एलान कर दिया था कि विजेता, उप-विजेता और सेमीफाइनल तक सफर करने वाली टीमों को कितनी इनाम राशि मिलेगी। अब चौंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 3 दिन बाद 9 मार्च को खेला जाना है। इससे पहले आपको बता दें कि भारत या न्यूजीलैंड, जो भी टीम ये चौंपियंस ट्रॉफी जीतेगी उसे 19.5 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे।
आईसीसी के अनुसार खिताब जीतने वाली टीम को 19.5 करोड़ रुपये मिलेंगे ($2.24 मिलियन), जबकि जो टीम फाइनल में हारेगी, उसे 9.78 करोड़ रुपये ($1.12 मिलियन) की प्राइज मनी मिलेगी।
चलेगा सिक्का? फाइनल से पहले जानिए पिच का मिजाज
वहीं, इन दोनों टीमों के अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों (ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका) को 4.89 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि जो टीम टूर्नामेंट में पांचवां और छठा स्थान हासिल करेंगी, उन्हें तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे। नंबर 7 और 8 पर अपना सफर खत्म करने वाली टीम को 1.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।
विनर टीम- 19.5 करोड़ रुपये
रनर-अप टीम- 9.78 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों को- 4.89 करोड़ रुपये
साल 2013 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर चौंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके बाद साल 2017 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के हाथों फाइनल में हार झेली थी। अब भारत के पास मौका है कि वह लगातार तीसरी बार चौंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने उतरेगा।
टीम इंडिया के पास मौका है कि वह चौंपियंस ट्रॉफी में दूसरी बार खिताब जीते। हालांकि, टीम इंडिया ने संयुक्त रूप से 2002 में ट्रॉफी जीती है, जबकि ऑस्ट्रेलिया भी दो बार आईसीसी चौंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है।