नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को ब्रायडन कार्स के विकल्प के रूप में आईपीएल 2025 के लिए अपने साथ जोड़ा है। इंग्लैंड के खिलाड़ी ब्रायडन कार्स पैर में चोट के कारण आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
कार्स को चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में पैर में चोट लगी थी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि कार्स आगे के उपचार के लिए लंदन लौट गए हैं। कार्स के बाहर होने के बाद इंग्लैंड ने युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद को विकल्प के रूप में शामिल किया जबकि प्लेइंग 11 में उनकी जगह जैमी ओवर्टन ने ली।
वियान मुल्डर की बेस प्राइस
बता दें कि नवंबर 2024 में संपन्न आईपीएल मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रायडन कार्स को उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुल्डर की बेस प्राइस 75 लाख रुपये थी, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर अपने बेस प्राइस पर एसआरएच से जुड़ेंगे।
20 खिलाड़ियों का बनाया स्क्वाड, जानें किसको कितने रुपये में खरीदा
मुल्डर का इंटरनेशनल करियर
वियान मुल्डर ने 11 टी20 इंटरनेशनल, 18 टेस्ट और 25 वनडे में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने कुल 60 विकेट चटकाए और 970 रन बनाए। मुल्डर मौजूदा चौंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के संयुक्त सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वो इस मामले में कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी के साथ हैं।
एसआरएच का हाल
जहां तक सनराइजर्स हैदराबाद की बात है तो वो पिछले सीजन की रनर्स-अप टीम रही थी। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑरेंज आर्मी को फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों शिकस्त मिली थी। फिर एसआरएच ने आईपीएल 2025 नीलामी में एडम जंपा, कमिंडु मेंडिस और ईशान मलिंग जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा।
आईपीएल 2025 के लिए एसआरएच स्क्वाड
पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, ट्रेविस हेड, मोहम्मद शमी (10 करोड़), हर्षल पटेल (8 करोड़), ईशान किशन (11.25 करोड़), राहुल चाहर (3.2 करोड़), एडम जंपा (2.40 करोड़), अर्थव टाइडे (30 लाख), अभिनव मनोहर (3.20 करोड़), सिमरजीत सिंह (1.50 करोड़), जीशान अंसारी (40 लाख), जयदेव उनादकट (1 करोड़), वियान मुल्डर (75 लाख), कमिंडु मेंडिस (75 लाख), अनिकेत वर्मा (30 लाख), ईशान मलिंगा (1.20 करोड़) और सचिन बेबी (30 लाख)।