सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। हंडिया के वार्ड नंबर 8 निवासी राजीव श्रीवास्तव, जो भदोही में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे, की शनिवार रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे ड्यूटी से लौटने के बाद हंडिया उतरकर घर जा रहे थे। जैसे ही वे हकीम मार्केट के पास पहुंचे, तेज रफ्तार अपाची बाइक सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से राजीव श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हंडिया ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रात लगभग 11 बजे उनकी मौत हो गई। राजीव श्रीवास्तव की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर का माहौल ग़मगीन हो गया। पत्नी, बच्चे और भाई व मा का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई मनीष श्रीवास्तव ने हंडिया थाने में बाइक सवार के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।