प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ पर गंगा में बने पांटून पुल का पीपा हटाने के दौरान क्रेन पलटने से चार श्रमिक घायल हो गए। तीन का तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में उपचार करके घर भेज दिया गया है। एक श्रमिक के कंधे पर गंभीर चोट आयी है, उसका उपचार एक निजी हाॅस्पिटल में चल रहा है।
रविवार को फाफामऊ पांटून पुल संख्या 23 का पीपा हाइड्रा से हटाया जा रहा था। उसी दौरान एकाएक हाइड्रा का संतुलन गड़बड़ा गया और वह गिर गई। इससे श्रमिक मुन्ना, रामअधार, श्रवण कुमार को हाथ और पैर में हल्की चोट आयी है।
वहीं, हाइड्रा में बैठे लक्ष्मण निषाद के कंधे में गंभीर चोट आयी है। महाकुंभ के दौरान लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन की ओर से 30 पीपा पुल बनाया गया था।