प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने प्रयागराज जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मुलाकात कर प्रयागराज को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए एक मोटा मोटा सा खाका तैयार किया और कहा कि प्रस्ताव बनाकर भेजे तभी प्रदेश देश के मंत्री से मिलकर योजनाओं की स्वीकृति कराऊँगा।वन टू वन वार्ता में रोजगार, परिवहन, सिंचाई,पेयजल, बिजली आदि मुद्दों पर गहन चर्चा हुईं यह जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कचरी देवरी करछना में अधिग्रहित भूमि पर बिजली उत्पादन कारखाना व लोहगरा में भारत पेट्रोलियम कम्पनी द्वारा अधिग्रहित भूमि पर तेल शोधक व पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री स्थापित करने का पुनः प्रयास होना चाहिए जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया हो सकें।दूसरा मुद्दा आउटर रिंग रोड़ और मिर्जापुर मार्ग के चौडीकरण निरस्त हुए प्रस्ताव को पुनः सही एलिवेशन के साथ प्रदेश सरकार के द्वारा भारत सरकार को भेजा जाय सांसद उज्जवल रमण सिंह दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर इसपर सहमति बनाने का प्रयास करेंगे जिससें प्रयागराज में जाम के झाम से छुटकारा मिलेगा।
तीसरा मुद्दा शंकरगढ़ टाउन एरिया में पीपीजीसीएल कम्पनी के सीएसआर के तहत पाइपलाइन द्वारा पेयजल मुहैया कराना क्योंकि गर्मी में आज भी टैंकर से पानी की सप्लाई होती हैं शंकरगढ़ टाउन एरिया में।प्रतिनिधि ने बताया कि धंधुवा वि.ख. मेजा, देवघाट,मझगवां में लघुडाल सिंचाई के तहत लिफ्ट कैनाल कि स्थापना व जमुनापार के सभी ड्रेन(नालों) की खुदाई हो।
चौथा मुद्दा बिजली कि समस्या का समाधान के लिए बडो़खर कोरांव व बसही करछना में 33केवीए सब स्टेशन की स्थापना और ग्रामीणों पर अत्यधिक लादें गये बिजली बिल का कोई स्थाई समाधान।
सासंद प्रतिनिधि ने कहा कि जिला खनिज फंड के तहत जमुनपार सभी विकास खंड के तरहार में एक एक विवाह घर की स्थापना हो जिससे गरीब अपने बच्चों की शादी विवाह के साथ आपदा के वक्त लोग शरण ले सकें।
