प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना धूमनगंज, थाना एयरपोर्ट व थाना कर्नलगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना धूमनगंज पर पंजीकृत से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त फैसल उर्फ काले पुत्र स्व0 मुन्ने निवासी मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 31.10.2025 को कटहुला गौसपुर से ग्राम गांजा जाने वाली सड़क पर ससुर खदेरी नदी की पुलिया से थोड़ा आगे थाना क्षेत्र एयरपोर्ट से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 01 अवैध तमन्चा .12 बोर, 04 जिन्दा कारतूस .12 बोर व 02 खोखा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना एयरपोर्ट पर मु0अ0सं0 196/2025 धारा 109 (1) बी0एन0एस0 व 3/ 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना धूमनगंज में हत्या से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त फैसल उर्फ काले पुत्र स्व0 मुन्ने निवासी मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, कटहुला गौसपुर से ग्राम गांजा जाने वाली सड़क पर ससुर खदेरी नदी की पुलिया से थोड़ा आगे छिपा हुआ है । प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल उक्त स्थान पर पहुँचे तथा अभियुक्त को आत्मसमर्पण हेतु कहा गया। अभियुक्त पुलिस टीम को देखकर फायरिंग करने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त फैसल उर्फ काले पुत्र स्व0 मुन्ने पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। घायल अभियुक्त फैसल उपरोक्त को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया तथा उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है ।
