प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर पंचायत फूलपुर के मोहल्ला जमीलाबाद में सर्राफा व्यापारी के बेटे पर हुई फायरिंग की घटना के बाद यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ गुरुवार शाम पीड़ित युवक शनी सोनी के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
कैबिनेट मंत्री नंदी गुरुवार शाम करीब 4रू35 बजे फूलपुर के जमीलाबाद स्थित पीड़ित के घर पहुंचे । पीड़ित परिवार के घर पर लगभग आधे घंटे तक परिजनों के साथ एकांत में बातचीत की। इस दौरान मंत्री ने पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली।
मंत्री नंदी ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि फायरिंग की घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जाए और अपराधियों में कानून का भय बना रहे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने फूलपुर एसीपी विवेक यादव से अब तक की गई पुलिस कार्रवाई की जानकारी भी ली। मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी और उन्हें जल्द न्याय दिलाया जाएगा।
इस मौके पर फूलपुर एसीपी विवेक यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव, फूलपुर एसडीएम जूही प्रसाद ,पीड़ित परिवार के सदस्य अंकित सोनी, अमित सोनी, चंचल सोनी, हरिश्चंद सोनी, आलोक गुप्ता, राय साहब केशरी , मन्नू सिंह सहित बीजेपी के कई नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
