बड़ोखर, प्रयागराज (रोहित पाण्डेय)। सुदूर बसा उत्तर प्रदेश की सिमा का अंतिम गॉव बड़ोखर में बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है|देवघाट सब्स्टेशन के बड़ोखर समेत फीडरों पर संविदा बिजलीकर्मी की उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी है|इलाके की ज्यादातर आबादी खेती पर निर्धारित है जिसका बिजलीकर्मी अवैध बिजली व जले ट्रांसफार्मरों के बदलने के नाम पर जम कर अवैध वसूली का खेल कर रहे|जिसको लेकर उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी भी देखने को मिल रही है|दूसरी ओर चहेतो को निजी लाभ पहुचाने हेतु बनी लाइन से भी देवघाट से लेकर बड़ोखर तक खूब छेड़ छाड़ भी किया गया है लेकिन जिम्मेदार बिजली विभाग अनजान बना हुआ है|वही आला अधिकारियो की बात करे तो मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रहे है तो दूसरी ओर उपभोक्ता परेशान है|फ़िलहाल अब देखने वाली बात होगी की इलाके में लगे अवैध ट्रांसफार्मरों सहित अवैध रूप से खिची गयी बिजली की जाँच के साथ कार्यवाही अमल में बिजली विभाग लाती है|