बुधवार से चौथे बैच का होगा शुभारंभ
उरुवा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय): निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र उरुवा में कल मंगलवार को चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे बैच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा नीरज श्रीवास्तव की देखरेख में प्रशिक्षण दो कमरों में चलाई जा रही है। जिसमें ब्लॉक के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के कुल 90 शिक्षकों को तीसरे बैच में प्रशिक्षण लेने हेतु बीइओ उरुवा द्वारा निर्देशित किया गया है। ब्लॉक के एआरपी सन्दर्भदाताओ द्वारा दोनो कमरों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें एआरपी सुनील शुक्ला, राजेश मिश्रा, प्रीतम दास, विमलेश यादव तथा विशेष आमंत्रित सन्दर्भदाता के रूप में कोरांव ब्लॉक के गणेश तिवारी द्वारा सभी को विधिवत रूप से सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक ब्लॉक उरुवा के सभागार में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कुल पांच चरणों मे संपन्न होगा। सन्दर्भदाता एआरपी सुनील शुक्ला ने निपुण भारत अभियान सीखने के प्रमुख सिद्धांत और उत्साह वर्धन गतिविधियों पर चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उरुवा के रोहित त्रिपाठी का प्रशिक्षण में सहयोग व देखरेख सराहनीय रहा। उक्त अवसर पर अजीत मिश्रा, अर्चना पांडेय, सरदार सिंह, गीता त्रिपाठी, ज्योति चौरसिया, इकबाल अहमद, रेखा श्रीवास्तव मंजू खरे व आद्या ओझा आदि शिक्षक लोग उपस्थित रहें।